संभल, फरवरी 17 -- धनारी थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक छात्रा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने कहा कि उसके पिता व भाई बहार रहकर परिवार का पालन पोषण करते है। जबकि वह अपनी मां व वृद्ध बाबा के साथ रहकर पढ़ाई कर रही है। 11 फरवरी को गांव के ही युवकों ने सूचना दी कि खेत पर पशु गेहूं चर रहे है। सूचना के बाद वह अपने बाबा के साथ खेत पर जा रही थी। तभी वह दौड़कर खेत पर पहुंच गए। जब वह खेत पर पहुंची तब वहां खेत में युवकों ने दबोच लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। चीखपुर कि आवाज सुन पीछे से पहुंचे बाबा की आवाज सुन आरोपी किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने 12 फरवरी को पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एसपी ने पीड़ित की तहरीर को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई करने के आ...