देवरिया, जुलाई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता दुष्कर्म व पॉक्सों एक्ट के आरोपी को सुरौली पुलिस ने क्षेत्र के ठाकुरदेवा मोड़ के पास से दबोच लिया। उसने एक नौंवी के छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था, मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा गर्भवती हो गई। मामले में पुलिस पीड़िता के मां के तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही थी। सुरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक महिला की शादी इसी थाना क्षेत्र के गांव में हुई है। महिला अपने मायके की अकेली वारिस है। महिला की एक 15 वर्षीय पुत्री मायके में ही एक अन्य बिरादरी के रिटायर्ड व्यक्ति के घर रहकर खाना व चौका बर्तन करती थी, और वहीं से पास के एक विद्यालय में कक्षा नौवीं में पढ़ाई करती है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया था कि गांव के ही एक युवक ने आठ माह पूर्व उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को ...