बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना में वाल्टरगंज पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर उसे अपशब्द कहते हुए मारापीटा गया। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने तहरीर में बताया है कि वह लखनऊ में रहकर नौकरी करती हैं। उनकी 17 वर्षीय बेटी है, जो उनके साथ रहती है। वह कक्षा 11 की छात्रा है। गत 13 मार्च को वह अपनी बेटी को साथ लेकर लखनऊ से अपने गांव आई थीं। उनके गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के घर उनका रिश्तेदार धर्मेन्द्र रहने के लिए आया था। उनका आरोप है कि लखनऊ से उनकी बेटी के आने के बाद से ही धर्मेन्द्र उसके पीछे पड़ा हुआ था। 19 मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे घर से निकल...