गोरखपुर, मई 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ रास्ते में छेड़खानी ओर उलाहना देने गए भाई की पिटाई के मामले में आरोपित दो युवकों को चौरीचौरा पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों की पहचान हरिन्द्र और अवधेश के रूप में हुई। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नौवीं की छात्रा ने एडीजी के यहां प्रार्थना पत्र देकर छेड़खानी का केस दर्ज कराया था। प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया था कि स्कूल से लौटते समय उसके साथ छेड़खानी की गई। जिसमें दो आरोपितों को उपनिरीक्षक आशीष मिश्रा, शिव कुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव, विजय प्रकाश ने गिरफ्तार कर लिया और दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही ह...