बेगुसराय, सितम्बर 5 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। गढ़हरा थाना क्षेत्र के बारो सत्संग मंदिर चौक के पास गुरुवार को एक प्राइवेट स्कूल में छुट्टी होने के बाद एक बदमाश पिस्टल दिखाते हुए 15 वर्षीया छात्रा के साथ बदतमीजी करने लगा। इस घटना को देख वहां से गुजर रहे स्थानीय तीन लड़कों ने इसका विरोध किया। इसके बाद उक्त बदमाश के साथ उसके दो तीन साथियों ने विवाद करना शुरू कर दिया। इस पर हंगामा होने लगा। सूचना पाकर वहां पहुंचकर छेड़खानी का विरोध करने पर एक शिक्षक पर भी बदमाश ने पिस्टल तान दी। माहौल खराब होते देख स्थानीय युवकों ने जान की परवाह किये बिना दो लड़कों को पकड़ने का प्रयास किया। इस बीच किसी ने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे गढ़हरा थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बदमाशों को भागते देख उनका पीछा किया और उनको ख...