संभल, फरवरी 15 -- स्कूल जा रही एक किशोरी को दूसरे समुदाय के युवक रोकर छेड़खानी करने लगा और खेत में ले जाने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पिता ने आरोपी के खिलाफ थाना बनियाठेर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना फैजगंज बेहटा के एक गांव निवासी 12 वर्षीय छात्रा थाना बनियाठेर के एक गांव के स्कूल में पढ़ती है। शुक्रवार को छात्रा स्कूल पेपर देने जा रही थी। इसी दौरान गांव के बाहर एक बाग के पास गांव के दूसरे समुदाय के युवक ने छात्रा को रोक लिया। छेड़खानी कर उसे खेत की ओर ले जाने लगा। छात्रा के शोर मचाने पर आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया और थाना बनियाठेर लेकर पहुंच गए। पिता ने नाजिम के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...