कुशीनगर, मार्च 10 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो की छात्रा के साथ कलयुगी शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी होने पर गुस्साए परिजनों ने थाने पर तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर थाने में पूछताछ कर रही है। नेबुआ नौरंगिया थाने के एक गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बगल गांव की एक छात्रा कक्षा दो में पढती है। गुरुवार को स्कूल गई छात्रा के साथ कार्यालय में एक शिक्षक ने छेडखानी किया। आरोपी शिक्षक के चंगुल से छुट्टी के बाद बालिका रोती बिलखती घर पहुंची और परिजनों से पूरे मामले की जानकारी दी, तो परिजन शनिवार को थाने पहुंच तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। परिवारीजनों ने तहरीर में दर्जनों बच्चि...