दुमका, जुलाई 5 -- दुमका, प्रतिनिधि।एएन कॉलेज के परीक्षा हॉल में सेमेस्टर-1 की छात्रा के साथ छेड़खानी करने के मामले में प्रो. नीरज प्रसाद के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)2023 की धारा 78 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई एक छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने की है। छात्रा ने 2 जुलाई को परीक्षा हॉल में परीक्षा के दौरान प्रोफेसर पर उसे परेशान करने एवं छेड़खानी करने का आरोप लगाई थी। छात्रा ने बुधवार की शाम में मुफस्सिल थाना की पुलिस से की शिकायत की थी। एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल की। जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई। पीड़ित छात्रा का बयान है कि वह सेमेस्टर-1 की छात्रा है। 2 जुलाई को एएन कॉलेज में वह भूगोल का परीक्षा दे रही थी। परीक्षा ह...