मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 23 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 10 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छिंटाकशी व छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा ने गांव के ही दूसरे समुदाय के दो युवकों पर अशोभनीय टिप्पणियां करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। पीड़िता के परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई,जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों नामजद आरोपियों असद और अफजल को गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...