देवरिया, जनवरी 29 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मासूम छात्रा के शव को सड़क में रखकर ग्रामीणों ने गांव में धरना प्रदर्शन किया। 27 जनवरी को स्कूल से लौटते समय मासूम छात्रा की मौत हो गई थी। करीब चार घण्टे बाद तहसीलदार के आश्वासन पर आन्दोलन समाप्त हुआ। रुद्रपुर कोतवाली के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले इन्द्रासन प्रसाद की छोटी बेटी अनन्या आठ वर्ष गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ती थी। 27 जनवरी को दोपहर में करीब एक बजे विद्यालय से घर आ रही थी। इसी बीच एक चारपहिया वाहन ने ठोकर मार दिया, जिससे अनन्या गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई। जब तक परिजन और आसपास के लोग कुछ समझ पाते कि वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया। परिजन अनन्या को लेकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुद्रपुर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। ...