गोंडा, मई 28 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में बीते 14 मई के रात में मल्टीपल हैंडवाश की दीवार गिरने से जान गंवाने वाली छात्रा शिवानी के शव का मंगलवार देरशाम परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि, चौबीस घंटे तक इन्तजार किए जाने के बाद भी शिवानी के पिता गुजरात से घर नहीं पहुंच सके। शिवानी के मौत के बाद उसके परिजन कस्तूरबा विद्यालय प्रशासन के खिलाफ बेहद आक्रोशित चल रहे थे। बीएसए अतुल तिवारी के आर्थिक मदद के आश्वासन पर परिजनों ने विद्यालय वार्डन के खिलाफ दी गई तहरीर वापस ले ली। इसके बाद मंगलवार की देर शाम छात्रा का अंतिम संस्कार गायघाट के मनोरमा तट पर कर दिया गया। इस दौरान सबकी आंखे नम थीं। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा मनकापुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख आजाद विक्रम सिंह ने भी परिवार को पचास हजार रुपये ...