आगरा, जून 23 -- शहर के लक्ष्मीगंज स्थित नगर पालिका डिग्री कालेज में परीक्षा सम्मिलित हुई छात्रा के जमा किए गए बैग से 20 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि उसने परीक्षा में शामिल होने से पूर्व नकदी व मोबाइल समेत बैग चौकीदार के पास जमा किया था। छात्रा कहकशा पुत्री नवी मोहम्मद, इफरा पुत्री मुहम्मद इम्तियाज अहमद ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया है कि वह गत 18 जून 2025 को अपना समाज शास्त्र का पेपर देने के लिए श्रीमती शारदा जौहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय आई थीं। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय उन्होंने अपने बैग चौकीदार के पास जमा कर दिए। कहकशा के बैग में 20 हजार रुपये, एक मोबाइल, इफरा के बैग में एक मोबाइल था। परीक्षा समाप...