लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। हॉस्टल वार्डन के साथ खरीदारी करने गई छात्रा को कई महिलाओं ने दुकान में धक्का देते हुए उसके बैग से पर्स गायब कर दिया। जानकारी होने पर छात्रा व वार्डन ने महिलाओं की तलाश की, लेकिन वह भीड़ में गुम हो गईं। पीड़ित छात्रा के भाई ने आलमबाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लखीमपुर खीरी के धौरहरा निवासी दीपेंद्र मिश्र के मुताबिक उनकी बहन वर्षा रानी शुक्रवार को हॉस्टल की वार्डन के साथ आलमबाग स्थित चंदन नगर पुलिस चौकी के पास मार्केट गई थीं। वहां वह एक दुकान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए पूजन सामग्री खरीद रही थीं। तभी पांच से छह महिलाओं का ग्रुप दुकान में आया और एक महिला ने वर्षा को धक्का दिया। इस बीच उन महिलाओं ने वर्षा के बैग में रखा पर्स गायब कर दिया। शंका होने पर वर्षा ने बैग चेक किया तो उसमें से पर्स गायब था। पर...