बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव के युवक ने छात्रा के कालेज आने-जाने के दौरान फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए। इसके बाद आरोपी द्वारा छात्रा को बदनाम किया जा रहा है। पीड़ित परिजनों के विरोध करने पर मारपीट कर हत्या की धमकी दी गई। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में एक गांव निवासी पीड़ित युवक ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन एक कालेज में जीएनएम की छात्रा है। उसकी बहन को कालेज आने-जाने के दौरान गांव के ही आरोप सचिन द्वारा परेशान किया जाता है। आरोपी द्वारा उसकी बहन के फोटो खींचकर सोशल साइट फेसबुक पर वायरल कर बदनाम किया जा रहा है। 3 सितंबर को आरोपी युवक से उसकी हरकतों को लेकर पीड़ित और उसके पिता का विवाद भी हुआ था। आरोपी द्वारा गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गई। पूरे परिव...