संवाददाता, अगस्त 25 -- यूपी में प्रतापगढ़ के फतनपुर में मामा के घर रहकर कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक के कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा से प्रेम संबंध हो गए। वीडियो कॉल कर उसकी अश्लील क्लिप बना ली। शादी से इनकार करने पर वीडियो वायरल कर दिया। रेललाइन पर खड़े होकर सुसाइड करने की बात कहते हुए वीडियो बनाकर उसे भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोगों ने शिक्षक को पकड़ा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। छात्रा की मां ने मामले में तहरीर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। फतनपुर के एक बाजार की छात्रा रानीगंज के इंटर कॉलेज में 11वीं में पढ़ती है। वह रामापुर स्थित एक कोचिंग में पढ़ती है। रामापुर में मामा के घर रहकर कोचिंग में पढ़ाने वाले जौनपुर सुजानगंज के शिक्षक से उसके प्रेम संबंध हो गए। दोनों के...