अमरोहा, मार्च 18 -- कालेज गई छात्रा के पिता ने बिजनौर निवासी एक युवक समेत चार लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती शहर के एक डिग्री कालेज की छात्रा है। बीती छह मार्च को कालेज गई छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। उसके पिता ने बेटी का अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आया है। छात्रा के पिता ने आरोपियों पर छात्रा का अपहरण करने व वापस भेजने के नाम पर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ललित त्यागी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर, अर्जुन निवासी कठपुरा थाना बछरायूं, शानू निवास...