संतकबीरनगर, फरवरी 18 -- संतकबीरनगर। मेंहदावल के मिश्रवलिया में सोमवार के दिन भी लोग मृतक छात्रा अदिती के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। इसी क्रम में सूर्या ग्रुप के निदेशक डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित अन्य पहुंचे। पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया। मेंहदावल के मिश्रौलिया निवासी प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक अजय नाथ मिश्र के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया। डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि होनहार बेटी को हम सभी ने खो दिया है। इसका दु:ख सभी को है। हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...