जमशेदपुर, नवम्बर 9 -- सोशल मीडिया पर साइबर अपराधियों की गलत हरकत सामने आई है। गोविंदपुर के कैलाशनगर की एक छात्रा के नाम पर पांच फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए गए हैं। इन अकाउंट्स से न सिर्फ छात्रा की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, बल्कि उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज और फोटो भी भेजे जा रहे हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर थाना जमशेदपुर में दर्ज कराई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, छात्रा ने हाल ही में देखा कि इंस्टाग्राम पर उसके नाम और तस्वीर के साथ कई अकाउंट मौजूद हैं। जब उसने उन प्रोफाइल को खोला तो पाया कि उनमें उसकी फोटो का इस्तेमाल कर अश्लील पोस्ट साझा की जा रही हैं। कुछ दोस्तों ने भी उसे इस बारे में बताया कि उनके पास उसी के नाम से आपत्तिजनक संदेश आ रहे हैं। पीड़िता ने ब...