बस्ती, जुलाई 23 -- कोहराएं/मखौड़ाधाम, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते करीब छह माह से आरोपी सुशील विश्वकर्मा उनकी बेटी के पीछे पड़ा हुआ था। रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकत कर उसकी फोटो जबरन खींच ली। वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। बेटी के साथ गलत काम काम किया और इसके बारे में किसी से बताने पर घरवालों को गोली मारने की भी धमकी दी। उनका आरोप है कि बीते शुक्रवार की रात आरोपी घर में घुस गया और बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। शोर सुन परिजन पहुंचे और आरोपी युवक को पकड़ लिया गया। उसे पुलिस के हवाले करने के साथ ही तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष परसरामपुर भ...