मधुबनी, दिसम्बर 19 -- लौकही,निज संवाददाता। लौकही थाना पुलिस ने एक छात्रा के साथ छेड़खानी करने के धराये आरोपी को गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बतादें कि बुधवार को थाना क्षेत्र के पीपरौन-कलुआही के बीच एक छात्रा जो परीक्षा देकर घर लौट रही थी, उसके साथ छेड़खानी का प्रयास किया। छात्रा ने जब इसका विरोध की तो उसके साथ मारपीट की। छात्रा का शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़े तथा दौड़कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया। पकड़ाये युवक की पहचान अंधरामठ थाना के महथौर गांव के अर्जून कुमार यादव के रुप में किया गया। ग्रामीणों की सूचना पर लौकही थाना पुलिस पहुंची और उसे थाना ले आया। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि इस कांड में संलप्ति अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिं...