विकासनगर, फरवरी 28 -- किसी ने एक छात्रा के चेहरे का प्रयोग कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर इंस्टाग्राम पर उसके दोस्तों को भेजे हैं। शिकायत मिलने पर सेलाकुई थाना पुलिस ने आईटी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाप्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि एक छात्रा ने तहरीर दी है। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की ओर से उसके चेहरे का प्रयोग कर आपत्तिजनक फोटो इंस्टाग्राम से उसके दोस्तों को भेजे हैं। जिससे उसकी छवि काफी खराब हो रही है। छात्रा ने इंस्टाग्राम आईडी बंद करते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...