देवरिया, अक्टूबर 30 -- देवरिया। हिन्दुस्तान संवाद अपने ही कॉलेज की एक छात्रा के चरित्र पर उंगली उठाना और उसे सार्वजनिक रूप से अमानित करना प्रधानाचार्य पर भारी पड़ा। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर डीआईओएस ने निर्देश दिया और प्रबंधक ने प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र निवासिनी किशोरी पथरदेवा ब्लॉक में स्थित एक इंटरमीडिएट कॉलेज में 10वीं की छात्रा है। सितंबर में उसने अचानक कॉलेज जाना बंद कर दिया। परिजनों के पूछने पर उसने बताया कि प्रधानाचार्य उसके चरित्र पर टिप्पणी करते हुए उसे सरेआम अपमानित करते हैं। जातिसूचक शब्दों से संबोधित भी करते हैं। 19 सितंबर को छात्रा के पिता ने डीएम और डीआईओएस इसकी शिकायत की। डीआईओएस ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर मामले की जांच कराई। कॉलेज प्रबंधक ने भ...