कानपुर, नवम्बर 10 -- सरसौल। महाराजपुर के रूमा स्थित कानपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी में छात्रा के चक्कर में दो छात्र आपस में भिड़ गए। वर्चस्व को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई।पीड़ित छात्र ने आरोपित व उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने जाते समय धमकाते हुए कहा कि कालेज में आना है तो हाथ जोड़कर व सिर झुकाकर ठाकुर साहब नमस्कार बोलना है। फजलगंज निवासी दीपक कुमार पाल केआइटी रूमा में एमसीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं।दीपक का आरोप है कि बीती 11 अक्टूबर को कालेज के कैंपस में दोपहर में भोजन कर रहा था।इसी बीच अचानक बीबीए तृतीय वर्ष का छात्र सजल सिंह अपने साथियों के साथ आया और मारपीट करने लगा।आरोप है कि मारपीट के बाद सजल सिंह ने धमकाते हुए कहा कि कालेज आना है तो सिर झुकाकर व हाथ जोड़कर ठाकुर साहब नमस्कार बोलना ह...