बरेली, सितम्बर 28 -- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने छात्रा के घर में घुसकर हमला करने वाला सामुदाय विशेष के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने पर उसे जेल भेज दिया गया। वहीं अज्ञात आरोपियों की पुलिस पहचान करने में जुटी है। कस्बे के एक मोहल्ला मोहल्ले में रहने वाली 12वीं की छात्रा के साथ कोचिंग आते-जाते समय सामुदाय विशेष का राहिल पीछाकर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। छात्रा की शिकायत पर परिजन ने विरोध किया तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ घर में घुसकर छात्रा की मां और भाई को पीटा था। मामले में छात्रा की मां की ओर से आरोपी राहिल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार को पुलिस ने राहिल को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। पुलिस अज्ञात आरोपियों की पहचान कर उनके नाम मुकदमे में शामिल करने की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी ...