बगहा, नवम्बर 22 -- बैरिया/श्रीनगर,एक संवाददाता। तुमकडिया हाई स्कूल के एक शिक्षक द्वारा छात्रा के किताब में चैन रख देने को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूड पड़ा। दर्जनों की संख्या में ग्रामीणो ने स्कूल पहुंचकर आरोपित शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी । ग्रामीणों का कहना था कि आरोपित शिक्षक द्वारा एक छात्रा को सोने का चैन दिया गया था। इस मामले को लेकर तुमकड़िया हाई स्कूल में घंटे अफरा तफरी मचा रहा। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराया।पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है।थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया की लोगो का कहना है की छात्रा के किताब में चैन रख दिया गया है। जांच हेतु शिक्षक को थाना लाया गया है ।आवेदन अभी नहीं मिला है।यदि छात्रा के परिजन आवेदन देते है तो करव...