मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र एक गांव में ब्लैकमेलिंग से आहत नौंवी की छात्रा के आत्महत्या करने के मामले में मंगलवार देर रात तक आरोपित युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपित को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पारू थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि आरोपित युवक राजीव घर से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा। उधर, पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव शाम में गांव पहुंचा। शव आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि छात्रा का पिता बाहर मजदूरी करता है। उसके आने के बाद ही शव को दफनाया जाएगा। जानकारी हो की थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक राजीव के द्वारा छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उसकी मां ने सोमवार को इसकी शिकायत पारू थाने मे...