लखीसराय, फरवरी 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के रामपुर गांव में शुक्रवार को छात्रा के आंख के नीचे मवेशी का चारा काटने वाला हसुआ घुसने के कारण गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद सर्जरी के माध्यम से पीडिता के शरीर से हसुआ को बाहर निकाला गया। पहचान रामपुर गांव निवासी अवधेश दास की 14 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार घर के आंगन में रखे हसुआ पर किसी तरह अनियंत्रित होकर शिवानी गिर गई जिसके कारण हसुआ उनके बाएं आंख के ठीक नीचे लगभग एक इंच अंदर घुस गया। परिजन ने बताया कि पीड़िता 10 वीं की छात्रा है। 17 फरवरी सोमवार से होने वाली परीक्षा ...