मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीया छात्रा के अपहरण मामले में सुनवाई एक वर्ष पूरी हो गई है। सेशन ट्रायल पूरा होने के बाद शनिवार को विशेष पॉक्सो कोर्ट- एक के न्यायाधीश धीरेंद्र मिश्रा ने मामले में विक्की कुमार को दोषी करार दिया है। उसे 11 दिसंबर को सजा सुनाई जाएगी। मामले में विशेष लोक अभियोजक (पॉक्सो) नरेंद्र कुमार ने कोर्ट के समक्ष साक्ष्यों को रखा। छात्रा के पिता ने मीनापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। कहा था कि उसकी पुत्री के कोचिंग जाने-आने के दौरान विक्की पीछा व तंग करता था। इसकी शिकायत उन्होंने विक्की के परिजनों से की। इसपर विक्की व उसके परिजनों ने पुत्री के अपहरण करने की धमकी दी। पिछले वर्ष 13 दिसंबर को कोचिंग के लिए निकली उसकी पुत्री गायब हो गई। विक्की उसकी पुत्...