हमीरपुर, नवम्बर 15 -- 0 तीन वर्ष पूर्व स्कूल जाते समय गायब हुई थी छात्रा 0 पीड़िता के चाचा ने युवक के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा हमीरपुर, संवाददाता। राठ कस्बे से स्कूल जाते समय कक्षा 11 की छात्रा गायब हो गई थी। पीड़िता के चाचा ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कीर्ति माला सिंह ने आरोपी को बीस वर्ष का कठोर कारावास व 10 हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो अवध नरेश सिंह चंदेल ने बताया कि राठ कस्बे के एक मुहाल की सोलह वर्षीय कक्षा 11 की छात्रा 16 अगस्त 2022 को साइकिल से स्कूल जाने के लिए सुबह 7.30 बजे घर से निकली थी। जिसे थाना जरिया के ग्राम चंडौत निवासी अंगद पाल पुत्र शिवरतन पाल रास्ते से बहला-फुसलाकर ले गया। काफी खोजबीन के बाद जब छात्रा का पता नहीं चला तो उसके चाचा ने 19 अगस्त 2022 को राठ कोतवाली में अपह...