बुलंदशहर, मई 13 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में कॉलेज गई छात्रा को तीन युवकों द्वारा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी 21 वर्षीय पुत्री नगर के एक कॉलेज में बीए की छात्रा है। गत 7 मई को वह घर से कॉलेज जाने को कह कर गई थी ।लेकिन वह वापस नहीं लौटी। मोबाइल भी उसका स्विच ऑफ आ रहा है। उसे काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला । उन्होंने बताया कि मोहल्ला निवासी दो युवको के पास एक युवक रोज उनकी गली में मिलने आता था। वही युवक उन दोनों की सहायता से उसकी पुत्री को ले गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...