हापुड़, नवम्बर 26 -- गढ़मुकतेश्वर, संवाददाता। क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने गांव निवासी युवक पर बेटी को बहला फुसला कर घर से ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव निवासी महिला का आरोप है कि उसकी बेटी कक्षा 10 में पढ़ाई करती है। उसकी बेटी को अक्सर गांव निवासी युवक अश्लील इशारे कर परेशान करता था। इसको लेकर कई बार आरोपी के परिजन को भी शिकायत की जा चुकी थी, लेकिन आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आया। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व आरोपी उसकी बेटी को घर से बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है।पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...