रांची, जनवरी 14 -- रातू, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के रातू चट्टी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास मंगलवार की सुबह ट्यूशन जा रही एक छात्रा के अपहरण के प्रयास की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजनों ने रातू पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। छात्रा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कई सीसीटीवी की गहनता से जांच की। पुलिस ने छात्रा और उसके परिजनों को भी सीसीटीवी फुटेज दिखाया, लेकिन किसी भी फुटेज में कोई संदिग्ध व्यक्ति या अपहरणकर्ता नजर नहीं आया। जांच के दौरान छात्रा रोने लगी और उसने बताया कि कोई उसका अपहरण करने की कोशिश कर रहा था और ट्यूशन से लौटने के क्रम में भी उसका पीछा किया गया था। हैरानी की बात यह रही कि विस्तृत जांच के बावजूद किसी भी क...