मुरादाबाद, जून 13 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कंप्यूटर ट्यूशन का कोर्स पढ़ने गई 15 वर्षीय छात्रा के गायब होने के मामले में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया। पुलिस ने नामजद किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 साल की बेटी कंप्यूटर कोर्स की ट्यूशन पढ़ने के लिए बिलारी के स्टेशन रोड पर आती थी। वह घर वापस नहीं लौटी। इस मामले को लेकर छात्रा की मां ने गांव के ही गैर संप्रदाय के युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया, इसके बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया। उसके अदालत में बयान भी दर्ज कराए ,जबकि आरोपी मोहम्मद फैजान पुत्र जफर को पुलिस ने गिरफ्तार करके अब जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...