सिद्धार्थ, दिसम्बर 20 -- खेसरहा। कक्षा 11 में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। घटना बुधवार की है। खेसरहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के भाई ने आरोपित असलम व उसकी मां जैतुननिशा व गांव के ही एक अन्य कल्लू उर्फ नबी हसन पर अपनी 18 वर्षीय बहन के अपहरण का आरोप लगाते हुए खेसरहा थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। शनिवार को आरोपित कल्लू उर्फ नबी हसन पुत्र शौकत अली निवासी छोटकी बेलउख को मरवटिया मोड़ से गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र ने कहा कि अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...