रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। सरला बिरला स्कूल की कक्षा नौवीं की छात्रा कृतिका सरकार द्वारा लिखित पुस्तक 'एबीस का विमोचन रविवार को जेके सेलिब्रेशन बाइपास में महाधिवक्ता राजीव रंजन ने किया। उन्होंने कृतिका की इस रचना की सराहना करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में ऐसा सृजन करना न केवल उनकी प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि लेखन के प्रति उनमें गहरी समझ और लगन है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों और अभिभावकों दोनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। कृतिका के पिता प्रदीप सरकार और माता तनुश्री सरकार ने बताया कि कृतिका को उनकी इस पुस्तक के लिए एमिली डिक्लशन अवॉर्ड से पुरस्कृत किया गया है। यह पुस्तक 14 से 19 अक्तूबर तक जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर ...