बेगुसराय, जुलाई 21 -- नावकोठी। खगड़िया में अपराधियों ने 16 वर्षीय छात्रा स्नेहा कुमारी के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी। इसके विरोध में सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार के नेतृत्व में युवाओं और छात्रों ने कैंडिल मार्च निकाला। मार्च में शामिल जिला परिषद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यह घटना बेहद घृणित है और सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा है। ऐसा करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए। आशीष ने कहा कि हम एसआईटी जांच की मांग करते हैं। दोषी को फांसी की सजा दी जाए। मार्च में धर्मवीर भारती, बबलू कुमार काबुली, अंकित कुमार, योगेंद्र चौधरी, सन्नी कुमार, चमन, वीरेंद्र जायसवाल, सोनू, राजू, महेश महतो, अमन, रमण आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...