मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- गोरौल। थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा की हत्या के विरोध में रविवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाला। बेलबर हाट से करीब छह किलोमीटर दूरी तय कर लोग एनएच पर पहुंचे, जहां प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। वे लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इस दौरान छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई। आक्रोशित लोगों का कहना था कि न्याय नहीं मिलने तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...