अंबेडकर नगर, सितम्बर 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाना क्षेत्र के भिसवां चितौना गांव में हुई 17 वर्षीय छात्रा की हत्या का रहस्य अब भी बरकरार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि न होने से पुलिस और प्रशासन ने जहां कुछ राहत की सांस ली है, वहीं अब गला कस कर की गई इस हत्या के पीछे छिपे कारण और हत्यारों की पहचान पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। पुलिस जांच कई बिंदुओं पर केंद्रित है। इनमें ऑनरकिलिंग, आशनाई और पारिवारिक या व्यक्तिगत रंजिश जैसे पहलू प्रमुख हैं। मामले में पुलिस ने अब तक करीब दर्जनभर संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस के पास पुख्ता सबूत मौजूद हैं और जांच अंतिम चरण में है, मगर पुलिस किसी भी जल्दबाजी से बचते हुए गहनता से साक्ष्य खंगाल रही है ताकि वास्तविक दोषी ही कानून के शिकंजे...