औरंगाबाद, फरवरी 17 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक छात्रा की रेप के बाद निर्मम हत्या करने का आरोप लगाकर मौर्य आर्मी संगठन ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। संयोजक विकास कुमार वर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे। गांधी मैदान से रमेश चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने कहा कि वाराणसी में छात्रा की रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस और वहां की सरकार इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। मौर्य आर्मी संगठन की मांग है कि निष्पक्ष न्यायिक जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। कहा कि छात्रा साधारण परिवार से आती थी और वहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करती थी। उसके साथ जो घटना घटी है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। इस घटना...