प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 18 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। फतनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी रामापुर स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़कर गुरुवार दोपहर घर वापस जा रही थी। जैसे ही वह कौलापुर गांव के समीप पहुंची। तभी बाइक पर सवार दो युवक ने उसके साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर घायल हो गई। तभी सूचना पाकर वह भी पहुंचा और पूछताछ करने लगा। तो आरोप है कि दोनों युवकों के साथ तीन लोग और आ गए और उससे मारपीट की। आरोपियों ने उसकी जेब में रखी नकदी के साथ बाइक की चाबी भी छीन ली। मामले की शिकायत फतनपुर पुलिस से की गई है। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपों की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...