लखनऊ, अगस्त 13 -- सरोजनीनगर। नईबस्ती में बुधवार शाम 12वीं छात्रा की संदिग्ध हालात में फांसी लगाने से मौत हो गई थी। मृतका के परिजनों ने उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है। नईबस्ती निवासी 17 वर्षीय किम्मी भार्गव बिजनौर रोड स्थित एक डिग्री कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। उसके पिता धीरेंद्र के मुताबिक बुधवार को कॉलेज से घर आने के करीब तीन घंटे बाद किम्मी ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिन नाम के युवक के अनुचित व्यवहार के कारण किम्मी ने आत्महत्या कर ली है। बताते हैं कि सचिन मृतका का दोस्त था। थाना प्रभारी राजदेव प्रजापति ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर सचिन कनौजिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...