मुजफ्फरपुर, मई 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगम्बरपुर में गुरुवार रात स्नातक की छात्रा 21 वर्षीय हाफीजा खातून की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उसका शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला। इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने इसकी सूचना अहियापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। इस दौरान एफएसएल को भी बुलाया गया। जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। हालांकि, पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर जानकारी एकत्र कर रही है। हाफीजा के पिता मो. मंसूर चालक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि...