भागलपुर, फरवरी 22 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर बाजार में गुरुवार को एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पड़ोसी के घर में हो गई थी । मृतका की पहचान प्रकाश केसरी की 15 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी के रूप हुई थी। जो राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। मृतका की मां गुड्डी देवी ने पड़ोसी राजेश कुमार भारती पर हत्या का नामजद मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...