आजमगढ़, सितम्बर 17 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव में बुधवार की शाम छात्रा का मकान के पहली मंजिल के कमरे में धारदार हथियार से गला कटा शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोग घटना को आत्महत्या बता रहे हैं। फोरेंसिंक टीम के साथ पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी 14 वर्षीया दिप्ती यादव पुत्री रामाश्रय यादव जीयनपुर बाजार के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि वह पहली मंजिल के कमरे में पढ़ाई कर रही थी। शाम करीब छह बजे परिजन पहुंचे तो उसका गला कटा हुआ था, फर्स पर खून बह रहा था और वह मृत पड़ी थी। पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही सीओ सगड़ी अनिल वर्मा, कोतवाली प्रभारी परमात्मा मिश्रा, उप निरीक्षक पवन यादव के साथ फोरेंसिंक टीम मौके...