बोकारो, जुलाई 29 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की छात्रा सह तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव एवं समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव के एकलौती बेटी आरोही रानी की मौत के मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप धरना चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के समीप न्याय की मांग को लेकर पीड़ित परिवार और अन्य लोग धरना दे रहे हैं। संतोष नायक और मिथुन चंद्रवंशी के साथ मानवाधिकार सहयोग संघ भारत महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सीमा महतो ने अपने सहयोगियों के साथ धरना को समर्थन दिया। जिला अध्यक्ष पी सोनी, प्रदेश सचिव के ललिता राव व केंद्रीय सदस्य सीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित रही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की मुख्य रूप से पिट्स मॉडर्न...