मुजफ्फरपुर, मई 27 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। घरभारा में रविवार को स्कूल वैन की चपेट में आने से छात्रा छोटी उर्फ नायरा की मौत मामले में मामा किशोर कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें वैन चालक घरभारा निवासी विकास पासवान, गाड़ी मालिक परांती निवासी पंकज चौधरी एवं स्कूल संचालक उनसर निवासी संजय सिंह को आरोपित किया है। किशोर ने पुलिस को बताया कि रविवार को छुट्टी के दौरान भांजी स्कूल में बैग लेकर खड़ी थी। इसी दौरान वैन ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से लगभग आधा दर्जन से अधिक निजी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि रविवार देर रात छात्रा के परिजनों ने आवेदन दिया है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...