बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती/ कप्तानगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कम्पोजिट विद्यालय में संदिग्ध हाल में छात्रा की मौत की बिखरी कड़ियों को पुलिस ने जोड़ लिया। एसपी अभिनंदन ने शनिवार को वारदात की तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस अफसरों व टीम के सदस्यों के साथ फीड बैक लिया। एक-एक बिन्दु की समीक्षा करने के साथ ही अब तक हुई जांच व प्रकाश में आए सभी तथ्यों को जाना। माना जा रहा है कि इस घटना में संदिग्ध के रूप में उभर कर आए सभी लोगों की जांच कर पुलिस लगभग निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है। साक्ष्य संकलन व आरोपी के गिरफ्त में आने के साथ ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के बंद कमरे में पांच दिन पहले 11 वर्षीय कक्षा छह की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। सूचना पर पहुंचे परिजन ...