रामपुर, नवम्बर 28 -- बिलासपुर में स्कूल बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत के मामले में संभागीय परिवहन विभाग ने स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी कर चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। वहीं, घायल दूसरी छात्रा का उपचार चल रहा है। बिलासपुर नगर के मुहल्ला नूर सिटी कालोनी निवास मोहम्मद आरिफ वारदाने का काम करते हैं। उनकी पुत्रियां अनाबिया सात वर्षीय मिल्टन स्कूल में कक्षा एक की छात्रा थी। जबकि उनकी दूसरी बेटी जन्नत विद्यालय में ही एलकेजी की छात्रा है। गुरुवार की अपराह्न साढ़े तीन बजे विद्यालय की छुट्टी होने के बाद रोजाना की तरह विद्यालय की स्कूल बस दोनों बहनों को छोड़ने के लिए घर तक आई थी। दोनों मासूम को बस से नीचे उतारने के बाद चालक ने लापरवाही से बस को आगे चला दिया। तभी अचानक बस से उतरी दोनों मासूम बस की चपेट में आ गईं। चालक दोनों के ऊपर से बस को ल...