बस्ती, फरवरी 12 -- कप्तानगंज(बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा की मौत की उलझी गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल पर पहुंच कर जांच की। घंटों मशक्कत के बाद भी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। छात्रा के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। प्रधानाध्यापक ने उसकी मौत की सूचना पुलिस को दी न ही विभागीय अफसरों को। प्रशासन ने प्रधानाध्यापक को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया। सोमवार को स्कूल में छात्रा की संदिग्ध हाल में मौत की सूचना से हड़कंप मच गया था। रात में ही एसपी अभिनंदन ने स्कूल पर पहुंचकर जांच की थी। चर्चा थी कि छात्रा ने बंद कमरे के टूटे दरवाजे से अंदर घुसकर दुपट्टे से फंदा लगा लिया। बाद में पुलिस की पूछताछ में छात्रा के पिता ने उसका शव कमरे...