बदायूं, दिसम्बर 9 -- इस्लामनगर। जहर खाने से संभल के निजी अस्पताल में हुई छात्रा की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमे में नामजद एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। घटना में दूसरी आरोपी की तलाश जारी है। जांच में सामने आया कि युवती के साथ आरोपी युवक ने भी जहर खाया था। आरोपी युवक और उसके दोस्त पर 30 दिसंबर को इस्लामनगर थाने में छात्र को बहला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 30 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर बताया कि उनकी बेटी को 28 नवंबर को गांव का ही रहने वाला अनमोल पुत्र सुदेश और रॉबिन पुत्र विजेंद्र बहलाकर ले गए थे। इसके बाद परिवार को पता चला कि युवती और अनमोल ने गाजियाबाद में जहर खा लिया था। गंभीर हालत में दोनों को संभल लाया गया। यहां युवती का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था,...